चा’कू के बल पर लू’टपाट करने वाले तीन अ’पराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल ; लू’ट का माल बरामद

चा’कू के बल पर लू’टपाट करने वाले तीन अ’पराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल ; लू’ट का माल बरामद

 

 CHHAPRA DESK – सारण जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नैनी गांव के समीप चाकू के बल पर लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है. जिनके पास से एक चाकू और लूट का माल भी बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि बीते दिन शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नैनी गांव के समीप एक बाइक सवार दो अपराधियों के द्वारा चाकू का भय दिखाकर एक व्यक्ति से दो मोबाइल, एक कार्टन दवा एवं ₹500 लूट लिया गया था.

उस संबंध में पीड़ित के बयान पर बीते दिन मुफस्सिल थाना में कांड संख्या-25/24 प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव निवासी रामनाथ सिंह के पुत्र संतोष सिंह के द्वारा फकुली गांव स्थित नेटुआ बाबा के समीप एक बाइक सवार दो अपराधियों के द्वारा चाकू का भय दिखाकर उनसे दो मोबाइल, एक कार्टन दवा एवं ₹500 लूटे जाने की बात बताई गई थी. अनुसंधान के बाद इस मामले का खुलासा करते हुए मुफस्सिल थाना पुलिस के द्वारा तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

जिसमें छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के हुस्से निवासी पंकज कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शिवनगरी निवासी शैलेंद्र कुमार यादव एवं डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी ऋतिक राय शामिल है. जिनके पास से पुलिस ने एक चाकू, एक बाइक, लूटी गई एक कार्टन दवा, नगद ₹500 एवं लूट के कुल 6 मोबाइल बरामद किए गए हैं. छापेमारी टीम में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विशाल आनंद, पुअनि नीरज मिश्रा एवं थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे.

Loading

53
1
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़