CHHAPRA DESK – बिहार इंटरमिडिएट परीक्षा के दूसरे दिन फिर एक शिक्षक पर गाज गइरसआरण है. सारण जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने संयुक्त रूप से बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा, 2024 के अवसर पर विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान शहर के लोकमान्य उच्च विद्यालय के एक कमरे के परीक्षार्थियों से चिट-पुर्जा बरामद होने के बाद उस कमरे में ड्यूटी कर रहे वीक्षक के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी को अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
वहीं उक्त परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु अन्य केंद्राधीक्षकों एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. बता दे कि परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है और प्रतिदिन डीएम एवं एसपी के द्वारा निरीक्षण भी किया जा रहे हैं.