गां’जा पीने के विवाद में ग’ला द’बाकर की गई थी ह’त्या ; दो आरोपी गिरफ्तार

गां’जा पीने के विवाद में ग’ला द’बाकर की गई थी ह’त्या ; दो आरोपी गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नैनी गांव में हत्या कर फेंके गए शव के मामले का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके द्वारा जो जानकारी दी गई वह चौंकाने वाला है. दोनों ने स्वीकार किया है कि गांजा पीने को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई थी और उनके द्वारा उसका गला दबा दिया गया था, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद वे लोग भाग निकले थे.

इस बात का खुलासा करते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि बीते 31जनवरी को मुफस्सिल थानान्तर्गत नैनी गांव निवासी शैलेंद्र महतो की पत्नी गुड्डी देवी द्वारा 31 जनवरी को मुफस्सिल थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर संदेह जताया था कि उनके पति शैलेंद्र महतो का कुछ लोगों के द्वारा अपहरण कर लिया गया है. उस संबंध में मुफस्सिल थाना कांड संख्या-51/24 दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया.

मुफस्सिल थाना पुलिस दल द्वारा अनुसंधान के क्रम में 01 फरवरी को मुफस्सिल थाना अंतर्गत नैनी गांव के झाड़ियों से अपहृत शैलेंद्र महतो का शव पाया गया था. जिसकी हत्या गला दबाकर की गई थी. मुफ्फसिल थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त कांड का उद्भेदन कर 02 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया. पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया गया कि गांजा पीने के दौरान हुए विवाद में शैलेंद्र महतो की गला दवबाकर हत्या कर दी गयी थी.

गिरफ्तार अपराधियो द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है. इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि गिरफ्‌तार अनियुक्तो में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव निवासी गोलू महतो एवं भड़क कुमार शामिल हैं.

Loading

69
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़