GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला पुलिस ने नगर थाना अंतर्गत बंजारी स्थित श्रीराम फाइनेंस से लूटकांड का 24 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन कर दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार दोनों अपराधी वैशाली जिला के रहने वाले हैं, जो कि अंतर जिला गिरोह से ताल्लुक रखते हैं. इस बात की जानकारी देते हुए गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बीते दिन 02 बाइक पर सवार 05 अज्ञात अपराधकर्मीयों द्वारा नगर थाना अंतर्गत बंजारी स्थित श्रीराम फाइनेंस से मोबाईल एवं रूपया लूट लिया था.
जिस संबंध नगर थाना कांड संख्या-93/2024 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. उसी क्रम में उक्त कांड में संलिप्त 02 अपराधकर्मी को सारण जिला में दरियापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से 02 पिस्टल, 09 जिंदा कारतूस एवं उस कांड में लूटी गई 02 मोबाईल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी वैशाली जिला के कुख्यात अपराधी रहे है. इस कांड में दोनों अपराधी को रिमाण्ड पर लिया जायेगा.
वहीं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है. गिरफ्तार अपराधी वैशाली जिला के बिदुपुर थाना अंतर्गत पानापुर दिलावरपुर निवासी शिवम कुमार एवं भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी सन्नी कुमार सिंह शामिल हैं. जिनके पास से 02 पिस्टल, 09 जिंदा कारतूस एवं उस कांड में लूटी गई 02 मोबाईल बरामद किया गया है.