सरस्वती पूजा को ले सड़क पर किया जबरन चंदा वसूली तो जाना होगा जेल, पुलिस पदाधिकारी पर भी गिरेगी गाज : गोपालगंज एसपी

सरस्वती पूजा को ले सड़क पर किया जबरन चंदा वसूली तो जाना होगा जेल, पुलिस पदाधिकारी पर भी गिरेगी गाज : गोपालगंज एसपी

CHHAPRA DESK – सरस्वती पूजा आगामी 14 फरवरी को होना है. सड़क पर लोगों से चंदा वसूलने वालों पर कड़ा एक्शन पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने लिया है. एसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया है कि अगर कहीं सड़क पर, हाइवे पर या सार्वजनिक स्थानों पर जबरन चंद लेते मिले, तो तत्काल कार्रवाई करें. ऐसे तत्वों को किसी भी स्थिति में छोड़ा नहीं जा सकता. सरस्वती पूजा करनी है, तो आपस में चंदा कर करें. एसपी ने कहा है कि कहीं भी सड़क पर चंदा वसूलने की शिकायत मिली, तो सीधे पुलिस अफसर पर ही कार्रवाई हो सकती है.

वहीं सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रूट के अनुरूप ही विसर्जन किया जायेगा. इसका उल्लंघन करने वाले पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जायेगी. निर्धारित समय पर ही विसर्जन की अनुमित होगी. सूर्यास्त के पूर्व प्रशासनिक चौकसी के बीच विसर्जन कराया जायेगा. वैसे अभी से ही उपद्रवी तत्वों की पहचान कर उनपर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

सरस्वती पूजा के लिए समितियों को लेना होगा लाइसेंस

सरस्वती पूजा समितियों को पूजा कराने से पूर्व लाइसेंस लेना होगा. पूजा के लिए लोकल थाने से लाइसेंस प्राप्त करना होगा. जबकि माइक (ध्वनि विस्तारक) के लिए एसडीओ से अनुमति लेनी होगी. बगैर लाइसेंस व अनुमति के पूजा करने पर कार्रवाई हो सकती है. पूजा समितियों को विसर्जन के लिए बजाप्ता रूट चार्ज बनाकर थाने को सौंपना होगा. वर्ष 2009 में हुए विशुनपुरा कांड को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पूजा को लेकर कड़ा आदेश जारी किया है. दरअसल वर्ष 2009 में सिधवलिया थाने के विशुनपुरा कांड का दाग जिले के माथे पर लग चुका है.

इसमें इंस्पेक्टर जय प्रकाश को अपनी जान की आहुति देनी पड़ी थी. पूजा के लिए सुबह 5 घंटे 35 मिनट तक का मुहूर्त ज्योतिषाचार्य पं राजेश्वरी मिश्र के अनुसार माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 13 फरवरी की दोपहर 02:41 बजे से हो रही है. अगले दिन 14 फरवरी की दोपहर 12:09 बजे इसका समापन होगा. उदया तिथि 14 जनवरी को प्राप्त हो रही है, इसलिए बसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी को मनेगा. पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7:01 बजे से लेकर दोपहर 12: 35 बजे तक रहेगा. ऐसे में इस दिन पूजा के लिए आपके पास करीब 5 घंटे 35 मिनट तक का समय है.

Loading

53
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़