CHHAPRA DESK – छपरा से इस समय एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां छपरा का एक पेंटर कमाने के लिए दोस्तों संग दिल्ली गया. वहां दोस्तों ने उसकी इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि वह भागकर दवा लेने के बाद बस पकड़ कर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचा, जहां से उसके द्वारा दूसरे किसी की मदद से अपने घर वालों को छपरा सूचना दी गई. सूचना के बाद उसके घर वाले उसे गोरखपुर से घर लेकर पहुंचे और उसने जो बताया वह दिल दहला देने वाला था. परिवार वाले उसे अस्पताल ले जाने की सोच ही रहे थे लेकिन मां की गोद में ही उसकी मौत हो गई.
उसके बाद जो परिवार वालों की स्थिति हुई वह बयान नहीं किया जा सकता. मृत युवक जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी देवनंदन मांझी का 21 वर्षीय पुत्र रामू कुमार मांझी बताया गया है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामू पेंटर का काम करता था. उसे तीन युवक दिल्ली में पेंटर का काम दिलाने के लिए साथ लेकर गए थे. लेकिन, वहां उनके द्वारा उसे बेरहमी से पीटा गया और उसके पेट पर भी पैर से मारा गया. जिसके कारण उसकी स्थिति काफी खराब हो गई थी,
लेकिन वह मेडिकल से दवा लेने के बाद किसी तरह बस पकड़ कर गोरखपुर पहुंचा और वहां से गंभीर स्थिति में ही अपने घर सारण जिले के पानापुर घर वालों को दी. लेकिन घर लेकर पहुंचने के बाद भी घरवाले उसे बचा नहीं सके. उसकी मौत मां से बात करते-करते उसकी गोद में हो गई. उसे मृत पाकर घर वालों में कोहराम मच गया. जिसके बाद उन लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना पानापुर थाना को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंपा गया है.
मां ने दर्ज कराई हत्या की नामजद प्राथमिकी
इस मामले में मृतका की मां ललिता देवी ने पानापुर थाने में तीन युवकों के खिलाफ हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि 10 दिन पहले उसके लड़के रामू कुमार मांझी को काम कराने के लिए तीन युवक साथ में दिल्ली ले गये थे. जिसमें जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी सुनर महतो का पुत्र अभिमन्यु महतो एवं गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के आभा खैरा गांव निवासी इस्लाम अंसारी का पुत्र ओवेदीन अंसारी एवं भिखारी महतो का पुत्र बली महतो शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि उनका पुत्र पिटाई के बाद जैसे-तैसे बस पकड़ गोरखपुर पहुंचा और इसकी सूचना मिलने के बाद वे लोग उसे गोरखपुर से घर लेकर आए. जहां, उसके द्वारा बताया गया कि उक्त तीनों युवक उसे दिल्ली जाने के बाद बीते दिन कमरे में बंद कर बहुत बेरहमी से पीटे हैं और उसके पेट पर पैर रखकर चढ़ गये. वह किसी तरह बच कर निकाला है. तब वे लोग उसे इलाज कराने की बात कह उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
.