नाव से हो रही थी श’राब की त’स्करी ; शराब के साथ नाव को पुलिस ने किया जब्त

नाव से हो रही थी श’राब की त’स्करी ; शराब के साथ नाव को पुलिस ने किया जब्त

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के विशंभर पुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धूप सागर के निकट गंडक नदी से 225 लीटर देसी शराब के साथ एक नाव को जब्त किया है. हालांकि पुलिस को देख मौके का फायदा उठाकर शराब तस्कर भागने में सफल रहे हैं. पुलिस पता करने में जुटी है कि आखिर किन तस्करों के द्वारा यह शराब की खेप एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा रहा था. इस मामले में विशंभर पुर थाना अध्यक्ष का कहना है कि उत्तर प्रदेश व बिहार का बॉर्डर

एरिया होने के चलते शराब तस्कर पुलिस से बचने के लिए नाव के सहारे गंडक नदी के रास्ते शराब की खेप बिहार ला रहे थे.जैसे ही सूचना मिली की शराब तस्कर नदी के रास्ते नांव से शराब की खेप ले जा रहे हैं तो मौके पर पहुंचकर शराब को बरामद किया गया व नाव भी जब्त की गई है. पुलिस को देखकर शराब तस्कर भागने में सफल रहे. पता लगाया जा रहा है कि किन शराब तस्कर के द्वारा यह शराब लाई जा रही थी.

बहुत ही जल्द उन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दे कि बिहार में शराबबंदी के बाद तस्कर नए-नए तरीके से शराब की खेप लाकर उसकी बिक्री कर रहे हैं. वहीं पुलिस भी लगातार अभियान चला कर उनके मंसूबों पर पानी फेर रही है. शराब की बरामदगी के साथ ही तस्करों की भी गिरफ्तारी हो रही है.

Loading

54
Crime E-paper