CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत मखदुमगंज गांव में बदमाशों ने मुखिया पुत्र सह मछली व्यवसायी पर चाकू से जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मखदुमगंज गांव निवासी कन्हैया साह के 38 वर्षीय पुत्र भगवान साह बताए गए हैं. उनके पिता बंगरा पंचायत के तत्कालीन मुखिया है. सूचना मिलते ही परिवार वाले भागे-भागे मौके पर पहुंचे.
वहीं पुलिस के द्वारा सूचना मिलते ही जख्मी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. उपचार के दौरान जख्मी भगवान साह ने बताया कि वह अपना मछली दुकान बंद कर घर जा रहे थे. तभी कुछ कदम आगे मांझी थाना क्षेत्र के नरपलिया गांव निवासी किताबुल नट एवं दाउदपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव निवासी मंगल यादव, अजीत यादव उर्फ विक्की यादव सहित अन्य मिलकर उन्हें घेर लिये और उनके साथ मारपीट करने के बाद चाकू से हमला कर दिया.
जान मारने की नीयत से उन लोगों के द्वारा उनके गर्दन पर भी चाकू से वार किया गया है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जख्मी व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि चुनावी रंजिश को लेकर उनके ऊपर यह हमला किया गया है. वहीं सूचना के बाद छपरा सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने उनका बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.