मछ्ली व्यवसायी को चा’कू घों’प ₹45 हजार की लू’ट

मछ्ली व्यवसायी को चा’कू घों’प ₹45 हजार की लू’ट

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर गांव के समीप अपराध कर्मियों ने मछली व्यव्सायी को चाकू घोंप कर 45 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. जख्मी मछली व्यवसायी जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर गांव निवासी गोकुल साह का पुत्र हरेंद्र साह बताया जाता है. इस घटना के सम्बंध में जख्मी व्यवसायी ने बताया कि वह मांझी चट्टी पर मछली दुकान चलाता है. बीती रात मछली गाड़ी से मंगाया था. मछली रखवाने में लेट हो गया. रात को लगभग ग्यारह बजे मछली दुकान से वह अपनी बाइक से घर जा रहा था. उसी बीच थाना क्षेत्र अंतर्गत नरपलिया मोड़ से आगे दो बाइक पर सवार चार अपराध कर्मियों ने उसे घेर कर और #45 हजार लूट लिया.

विरोध करने पर उसे चाकू घोंप कर जख्मी करने के बाद वे फरार हो गए. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायलावस्था में उसे मांझी सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद घायल मछली व्यव्सायी ने चार लोगो को नामजद करते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

53
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़