ह’थियार के बल पर सीएसपी संचालक से ₹1.5 लाख की लू’ट ; बाइक पर सवार तीन अ’पराधियों ने दिया घटना को अंजाम

ह’थियार के बल पर सीएसपी संचालक से ₹1.5 लाख की लू’ट ; बाइक पर सवार तीन अ’पराधियों ने दिया घटना को अंजाम

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत तरैया-अमनौर एसएच-104 स्थित पेट्रोल पंप के समीप बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित सीएसपी संचालक भटगाई गांव निवासी अजय कुमार सिंह बताए गए है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक अजय पचरौड़ बाजार पर सीएसपी केंद्र चलाते है. वह तरैया एसबीआई मेन ब्रांच से रुपए निकासी कर अपने सीएसपी पर जि रहे थे,

उसी बीच घात लगाए बाइक सवार तीन अपराधियों ने देवरिया-पचभिंडा पेट्रोल पंप के समीप ओवरटेकर सीएसपी संचारक का बाइक घेर लिए और हथियार का भय दिखाकर रुपए से भरा बैग व सीएसपी संचालक का मोबाइल व बाइक का चाबी छीनकर तरैया की तरफ फरार हो गए. इस मामले में पीड़ित सीएसपी संचालक ने बताया कि वह एसबीआई बैंक, तरैया शाखा से रुपए निकासी कर अपने सीएसपी केंद्र पर लौट रहे थे. उसी बीच अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें घेर लिया और रुपये वाला बैग छीनकर फरार हो गए.

पीड़ित संचालक ने बताया कि वह अपने जैकेट के पॉकेट में एक लाख रुपये तथा बैग में डेढ़ लाख रुपए रखे हुए थे. अपराधी बैग लेकर फरार हो गए। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर दलबल के साथ पहुचे तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह घटना की जांच में जुट गए हैं. बताते चले कि इसके पूर्व भी उक्त सीएसपी संचालक अजय सिंह के साथ दो बार लूट की घटना हो चुकी हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही हैं.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़