CHHAPRA DESK – आज हमारे समाज के सामने एक यक्ष सवाल खड़ा है कि आखिर कब तक बहुएं दहेज की बेदी पर चढ़ती रहेंगी ? कब बदलेगा हमारा समाज ? क्या हम पैसे के लिए इतना नीचे गिर चुके हैं ? आज फिर एक विवाहिता दहेज की बेदी पर चढ़ गई. घटना सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धूप नगर मठिया गांव की है. जहां ससुराल वालों ने एक विवाहिता की दहेज के लिए मारपीट करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दिया है.
हत्या के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो चुके हैं. इस घटना की सूचना पड़ोसियों ने फोन पर उसके मायके वालों को दी. जिसके बाद उसके पिता और घरवाले भागे_भागे बेटी के ससुराल गांव पहुंचे. जहां, घर में पलंग पर मृत पड़ी अपनी लाडली बेटी को देखकर विलाप करने लगे. मृत महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के धूपनगर मठिया गांव निवासी दिनेश कुमार की 28 वर्षीय पत्नी मीरा कुमारी बताई गई है.
इस घटना के संबंध में मृत युवती के पिता सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत साधपुर गांव निवासी बिहारी राय ने हलचल न्यूज़ को बताया कि उनके द्वारा अपनी बेटी की शादी करीब 6 वर्ष पहले हिंदू रीति-रिवाज और दान-दहेज के साथ खैरा थाना क्षेत्र के धूप नगर मठिया निवासी दिनेश कुमार के साथ की थी. शादी के बाद लालची ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग करते रहे और उसको लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित करते रहे. इसी बीच आज उन्हें बेटी के ससुराल के पड़ोसियों के द्वारा फोन पर सूचना दी गई की मीरा के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो चुके हैं.
लग रहा है कुछ अनहोनी हुई है. जिसके बाद वे लोग गड़खा से खैरा बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखें कि घर के कमरे में बिस्तर पर उनकी बेटी मृत पड़ी हुई है. और उसके गले पर काला निशान है. जिसके बाद उन लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वही समाचार प्रेषण तक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. वही इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया जाने की प्रक्रिया की जा रही है.