सीपीआई-एमएल नेता समेत तीन को अ’पराधियों ने मारी गो’ली ;

सीपीआई-एमएल नेता समेत तीन को अ’पराधियों ने मारी गो’ली ;

SIWAN DESK – बिहार के सिवान जिले में बेखौफ अपराधियों ने सीपीआई-एमएल नेता समेत तीन लोगों को गोली मार दी. घटना जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रामगधई गांव की है. जहां तीनों जख्मी को पहले दरौंदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया, जहां से उन्हें सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिनमें से एक की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात रामगढ़ई गांव के कुछ लोगों ने धान की फसल में आग लगा दी थी. धान रमेश कुमार का था. इस घटना की जानकारी मिलने पर सीपीआई-एमएल नेता जयशंकर कुमार स्थिति की जांच करने और उनका समर्थन करने के लिए वहां गए.

जब जयशंकर कुमार रमेश और उसके परिवार से बातचीत कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. उन्होंने पहले उनके साथ बेरहमी से मारपीट की और फिर उन पर फायरिंग कर दी. जहां गोली लगने से जयशंकर कुमार, सीता देवी और उनका बेटा मोनू कुमार जख्मी हुए हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं सीता देवी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की निवासी हैं. वह सात फरवरी को वह अपने बेटे मोनू कुमार के साथ रिश्तेदारों से मिलने गांव आयी थी.

इस मामले में पुलिस ने बताया कि जांच चल रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं स्थानीय लोग घटना के बाद आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि लगातार अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. पुलिस कुछ भी नहीं कर रही है. उधर, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी चल रही है. बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़