CHHAPRA DESK – गोपालगंज के बाद सारण में भी फाइलेरिया की दवा खाने से दर्जनभर बच्चे बीमार हो गए हैं. जिसमें एक बच्ची को गंभीर स्थिति में रेफर किया गया है. घटना सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगौली गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है. जहां विद्यालय के बच्चों को फाइलेरिया की दवा देने के बाद 10 छात्र-छात्राएं दवा के सेवन करने से बीमार हो गये. दवा लेने के थोड़ी देर बाद ही बहुत सारे बच्चों ने चक्कर होने और पेट दर्द की शिकायत शुरू कर दी. जिसके बाद दवा के सेवन करने से बीमार सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक द्वारा बच्चों का इलाज शुरू किया गया.
वहीं गंभीर रूप उसे बीमार एक छात्रा को बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया जहां उसका उपचार जारी है. मशरक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने बताया कि यह दवा खाने के बाद कीड़ा के मरने से बच्चों की यह स्थिति हुई है. वैसे घबराने की कोई जरूरत नहीं है. सभी बच्चे सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया की दवा खाने के बाद यदि चक्कर, जी मिचलाना जैसी कोई भी दिक्कत होती है तो यह फाइलेरिया के कीड़े शरीर में रहने के लक्षण हैं. मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने पहुंच स्थति का जायजा लिया.
वही बीमार बच्ची को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय कुमार तिवारी ने बताया कि विद्यालय में सभी बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जा रही थी. उन्होंने भी खुद दवा का सेवन किया था, लेकिन 10 छात्र-छात्राएं बीमार हुए. जिसमें एक बच्ची को गंभीर स्थिति में छपरा लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. बीमार बच्ची जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गंगोली गांव निवासी शत्रुघ्न मांझी की 14 वर्ष की पुत्री अंजली कुमारी बताई गई है.