CHHAPRA DESK – छपरा शहर से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक के सिर में गोली लगी है. उसे गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया है. गोली कैसे लगी यह संदेहास्पद है. गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी युवक छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत उमा नगर निवासी नंदकिशोर सिंह का 18 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार बताया जा रहा है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गोली उसके सिर में लगी है जो की आर पार हो चुकी है.
गंभीर स्थिति में उसे परिवार वालों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर राजीव कुमार अमन के द्वारा उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. उन्होंने बताया की गोली उसके सिर में दाहिने तरफ से प्रवेश कर बाएं तरफ से आर पार हो चुकी है. उसकी स्थिति गंभीर है. जिसको देखते हुए उसे रेफर किया गया है.
क्या है चर्चा
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोहल्ले के किसी युवक के द्वारा आर्यन का मोबाइल छीन लिया गया था. जिसको लेकर विवाद हुआ था और वह काफी नर्वस था. मोबाइल छीनने वाले उस लड़के को मारने की बात कह रहा था लेकिन परिवार वाले उसे समझा रहे थे. वह किसी तरह घर से बाहर निकाला और उसे गोली लगी है कुछ लोगों का कहना है कि गुस्से में आकर उसके द्वारा खुद के सिर में गोली मारी गई है. लेकिन वस्तु स्थिति क्या है यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है.