पहले जिसका जोत रहे थे खेत उसके जमीन का कागजात लेने के बाद धा’रदार ह’थियार से ह’मला कर किया ज’ख्मी, रेफर

पहले जिसका जोत रहे थे खेत उसके जमीन का कागजात लेने के बाद धा’रदार ह’थियार से ह’मला कर किया ज’ख्मी, रेफर

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अमर छपरा गांव में भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति को चाकू व धारदार हथियार से मार उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. सूचना के बाद 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी व्यक्ति को छपरा सदस्य अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया गया. वहीं परिवार वाले उसे बेहतर चिकित्सा के लिए किसी निजी क्लीनिक में लेकर चले गए हैं. जख्मी व्यक्ति जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के बड़की मुसेहरी गांव निवासी सूर्य नारायण सिंह का 50 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र सिंह बताया गया है.

 

छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी व्यक्ति ने बताया कि वह वह अमर छपरा अपने एक परिचित जयपाल राय के घर के दरवाजे पर बैठकर बातचीत कर रहे थे. उसी बीच विजय राय अपने पुत्र और अन्य सहयोगियों के साथ पहुंचे और उनके कुर्सी पर एक लात मार दिये, जिससे वह जमीन पर गिर गये. तब उन लोगों ने चाकू व धारदार हथियार से उनके ऊपर हमला कर दिया. जिसके बाद वह लोग फरार हो गये.

उन्होंने बताया कि विजय राय उनका खेत जोतते थे और उनके द्वारा जमीन के कागजात की मांग की गई थी. तब उनके द्वारा उनको जमीन का कागजात दिया गया था और अचानक आज वे लोग उनपर चाकू से तबातोड़ हमला शुरू कर दिया. जिसके बाद वे लोग फरार हो गए. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

वही छपरा सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर कुशाग्र गर्ग ने बताया कि फिलहाल जख्मी की स्थिति सामान्य है. जबकि परिवार वाले बेहतर चिकित्सा के लिए जख्मी व्यक्ति को किसी निजी क्लीनिक लेकर चले गए हैं. वहीं पुलिस जख्मी व्यक्ति का फर्द बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़