आपराधिक छवि का था आर्यन खुद मा’री थी …..हो गई…मौ’त

आपराधिक छवि का था आर्यन खुद मा’री थी …..हो गई…मौ’त

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत उमा नगर मोहल्ले में बीती रात्रि सिर में गोली लगने से जख्मी युवक की मौत पीएमसीएच में उपचार के दौरान हो गई. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम पीएमसीएच में कराए जाने के बाद परिजन शव को लेकर छपरा पहुंचे, जहां परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. मृत युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमा नगर मोहल्ला निवासी आर्यन कुमार था. जिसके खिलाफ कई मामले भी दर्ज है. इस मामले में सारण डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि वह आर्म्स एक्ट में अभियुक्त था.

उसके द्वारा पारिवारिक विवाद में खु’द से अपने सि’र में गो’ली मा’री गई थी. उक्त मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. बताते चलें कि बीती रात छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत उमा नगर में सिर में गोली लगने से गंभीर स्थिति में आर्यन को छपरा सदर अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई है. उसकी मौत के बाद परिजन शव लेकर छपरा पहुंचे, जहां परिवार वालों के द्वारा दाह-संस्कार की प्रक्रिया की जा रही है.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़