CHHAPRA DESK – बसंत के बयार में अबीर गुलाल की बौछार के साथ कलाकारों ने कला व संगीत की खुश्बू बिखेरी. अवसर था सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, पिपरा में बसंत उत्सव का. नव नियुक्त प्रशिक्षु अध्यापिका आदित्या के साथ विद्यालय की छात्राओं ने नृत्य के गुण सीखे और प्रदर्शन किया. सरकारी विद्यालय का यह नजारा और भी खूबसूरत था. जहां, विद्यार्थियों ने कला व संगीत के रंग बिखेरे. इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार चौधरी व आयोजन की संयोजिका सह नृत्य विषय की नव नियुक्त प्रशिक्षु अध्यापिका आदित्या ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
इस अवसर पर अध्यापिका आदित्या ने कहा कि भावी पीढ़ी की प्रतिभा का शिक्षा कला और संस्कृति के क्षेत्र में सृजन करने हेतु ही शिक्षा जगत में आई हूं.नई पीढ़ी के अंदर असीम प्रतिभा है जिन्हें निखारने की आवश्यकता है और इसमें शिक्षकों की अहम भूमिका हो सकती है. इस् अवसर पर प्रधानाध्यापक श्री चौधरी ने कहा कि कला और संगीत से संस्कार का निर्माण होता है. सरकार द्वारा विद्यालयों में कला के प्रशिक्षकों के पदस्थापन से एक सुखद वातावरण की कल्पना की जा सकती है.
इस् अवसर पर नृत्य अध्यापिका आदित्या के निर्देशन में वर्षा कुमारी, अर्चना पाण्डेय, रागिनी सिंह, आरती कुमारी, शिवानी सिंह, काजल कुमारी, पलक कुमारी, स्वीटी कुमारी, निशु कुमारी , रुचिता कुमारी, श्वेता यादव, श्वेता सिंह, मुस्कान कुमारी, पुष्पा प्रजापति, अदिति शर्मा ने सरस्वती वंदना ” जय मां सरस्वती भवानी” पर माता सरस्वती की विभिन्न भाव भंगिमाओं को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया.
वहीं कथक नृत्यांगना स्नेहा पाण्डेय ने कथक की शुरुआत गणेश वंदना से करते हुये तीनताल में उपज, ठाट, आमद परन व होली ” मोहन खेले होरी संग राधिका गोरी” पर अभिनय प्रस्तुत कर अद्भुत समां बांधा. इस् कार्यक्रम में उत्तम पाण्डेय ने बसंत की बहार पर व्याख्यान प्रस्तुत किया. मंच संचालन श्री सामाजिक विज्ञान के अध्यापक श्री दिनेश कुमार ने व धन्यवाद ज्ञापन अध्यापिका रिंकी कुमारी ने किया। कार्यक्रम में सौरभ कुमार सिंह, अजय भारती, बक्शी विकास समेत कई शिक्षक- शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थें.