बिहार और यूपी के आबकारी पदाधिकारियों ने शराबबंदी को सफल बनाने को ले की समन्वय बैठक

बिहार और यूपी के आबकारी पदाधिकारियों ने शराबबंदी को सफल बनाने को ले की समन्वय बैठक

CHHAPRA DESK – बिहार में शराबबंदी और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बिहार और यूपी के आबकारी पदाधिकारियों की एक समन्वय बैठक सारण जिले के मांझी प्रखंड कार्यालय पर आयोजित की गई. शराबबंदी को सफल बनाने को ले की गई समन्वय बैठक में बिहार के सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के बलिया जिला तथा बिहार राज्य के सारण, भोजपुर, सिवान एवं बक्सर जिला के उत्पाद पदाधिकारी शामिल हुए. इस बैठक मे मुख्य रूप से सीमावर्ती राज्य के तरफ से अवैध शराब के रोक थाम हेतु कारवाई के साथ,

नजदीक के शराब दुकानों के बिक्री पर निगरानी रखना तथा आवश्यकता अनुसार संयुक्त छापेमारी की कार्रवाई किये जाने पर सहमति बनी. इस बात की जानकारी देते हुए सारण जिला उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि मद्य निषेध विभाग के निर्देर्शालोक में मांझी प्रखंड कार्यालय पर बिहार के सारण, भोजपुर, सिवान, बक्सर एवं उत्तर प्रदेश के बलिया जिला उत्पाद पदाधिकारी की बैठक कर आसन्न लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में शराबबंदी को लेकर विशेष कार्रवाई पर सहमति बनी.

उन्होंने बताया कि यूपी के बलिया जिला के उत्पाद पदाधिकारी के द्वारा भी सहयोग किये जाने का आश्वासन दिया गया है. बैठक में सारण जिला उत्पाद अधिकारी रजनीश कुमार के साथ सारण सहायक आयुक्त केशव झा, भोजपुर सहायक आयुक्त रजनीश, सिवान उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश, बक्सर उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक एवं यूपी के बलिया जिला आबकारी पदाधिकारी विष्णु देव दुबे शामिल रहें.

Loading

54
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़