अमृत अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को मिलेगा विशेषज्ञ चिकित्सकों का लाभ व बेहतर चिकित्सा

अमृत अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को मिलेगा विशेषज्ञ चिकित्सकों का लाभ व बेहतर चिकित्सा

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के काशी बाजार स्थित डॉक्टर राम एकबाल प्रसाद के क्लीनिक का विस्तारीकरण कर उसमें अमृत अस्पताल एवं एडवांस ट्रामा सेंटर का शुभारंभ किया गया है. जिसमें मरीज को जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों का लाभ मिलेगा वहीं बेहतर चिकित्सा सुविधा भी उन्हें उपलब्ध हो सकेगी. उक्त बातें छपरा सदर अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक सह सर्जन डॉ राम एकबाल प्रसाद ने कही. उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में सफदरजंग हॉस्पिटल, न्यू दिल्ली के विशेषज्ञ आर्थोपेडिक चिकित्सक डॉक्टर रवि कुमार अमृत एवं पीजीआई,

चंडीगढ़ की विशेषज्ञ पेडियाट्रिक चिकित्सक डॉक्टर ध्वनि के द्वारा संबंधित मरीजों का उपचार एवं ऑपरेशन किया जाएगा. बताते चलें कि अमृत अस्पताल एवं एडवांस ट्रॉमा सेंटर में अब डॉक्टर राम एकबाल प्रसाद के साथ डॉ रवि कुमार अमृत एवं डॉक्टर ध्वनि भी मरीज के लिए सातों दिन उपलब्ध रहेंगे. उक्त अवसर पर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सकों के द्वारा डॉक्टर रवि कुमार अमृत एवं डॉक्टर ध्वनि को शुभकामनाएं दी गई.

शुभेच्छा देने वालों में सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिंह अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर आर एन तिवारी, डॉ आलोक ओझा, डॉक्टर अनिल कुमार, डॉक्टर संजू प्रसाद, डॉक्टर सुरेंद्र महतो, डॉक्टर सजल कुमार, डॉक्टर संजीव जायसवाल, डॉक्टर एस के पांडे, डॉ डीके ओझा, डॉ तौसीफ मुज्तबा, डॉ रवि शंकर, डॉ बीके शर्मा, डॉ किरण ओझा सहित शहर के अनेक चिकित्सकगण शामिल रहे.

Loading

54
E-paper Health ब्रेकिंग न्यूज़