राइफल एवं पिस्तौल सहित भारी संख्या में हथियार के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

राइफल एवं पिस्तौल सहित भारी संख्या में हथियार के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

 BHAGALPUR DESK – भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शहर के तातारपुर थाना क्षेत्र के रेकाबगंज स्थित शकीर शाहनवाज के घर में छापेमारी कर भारी संख्या में अवैध हथियार और कारतूस के साथ शकीर शाहनवाज को गिरफ्तार किया है. दरअसल वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार को शाहनवाज के घर में भारी मात्रा में अवैध हथियार होने की सूचना मिली थी.

जिसके बाद सिटी डीएसपी अजय चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस ने छापेमारी की और शाहनवाज के घर से एक राइफल, एक पिस्टल, सिक्सर, एयर गन राइफल और 110 जिन्दा कारतूस जब्त किया है. वहीं कल भागलपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने पास हथियार कारतूस छुपाए रखा है.

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. इस टीम द्वारा बड़ी खंजरपुर के रहने वाले रवि कुमार के घर छापामारी की गई. जहां रवि कुमार के पास से पिस्टल, मैगजीन एवं कारतूस बरामद किया गया तथा रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया था.

Loading

Crime E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़