CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत कटहरी बाग मोहल्ला में बीती रात्रि टेंपो चालक ने एक व्यक्ति को चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया. जिसके बाद उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. जिसके बाद एक निजी क्लीनिक में उसका उपचार चल रहा है. चाकू उसके पेट में लगी है. जख्मी युवक छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत कटहरी बाग मोहल्ला निवासी परमेश्वर यादव का 37 वर्षीय पुत्र शत्रुघन कुमार यादव बताया गया है.
जो कि मूल रूप से मढौरा थाना क्षेत्र के भागलपुर का रहने वाला है. छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान भगवान बाजार थाना पुलिस के समक्ष दिये गये अपने फर्द बयान में उस व्यक्ति के द्वारा नगर थाना क्षेत्र के राहत रोड मौना मस्जिद मोहल्ला निवासी टेंपो चालक मुन्ना को नामजद अभियुक्त बनाया है. जिसमें उसके द्वारा बताया गया है कि टेंपो चालक मुन्ना उसे लोन दिलवाने के नाम पर ₹2500 लिया था और उसके द्वारा ना तो लोन दिलवाया गया ना ही पैसा ही वापस किया गया.
बीती रात्रि वह घर जा रहे थे, तभी मुन्ना टेंपो लेकर आ रहा था. तब उनके द्वारा उसे रोक कर अपने ₹2500 की मांग की गई तो वह झगड़ा करने पर उतारू हो गया और बात-बात में पॉकेट से चाकू निकालकर उनके पेट में घोंप दिया. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई और उसको देर रात्रि तक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल जांच जारी है.