JAMUI DESK – बिहार के इस आईएएस अधिकारी को क्षेत्र में एक अलग ही पहचान मिली है. लोगों के बीच इस कदर फेमस हो गए हैं कि अब वहां की जनता-जनार्दन ने उन्हें खटिया वाले डीएम की उपाधि दे डाली है. अब वह आईएएस अधिकारी बिहार के साथ देश में खटिया वाले डीएम के रूप में फेमस हो रहे हैं. वैसे हो भी क्यों नहीं ? उनकी इसी खास पहचान की वजह से लोगों की समस्याएं भी दूर हो रही हैं.
हम बात कर रहे हैं बिहार के जमुई जिला के डीएम राकेश कुमार की. क्षेत्र में इनकी पहचान ‘खटिया वाले डीएम’ के रूप में है. दरअसल, उनकी एक तस्वीर लगातार सामने आ रही है. जिसमें वे खटिया पर बैठकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करते हुए दिख रहे हैं. यह कोई पहली बार नहीं है. ऐसा कई बार देखा जा चुका है.
गांव-गांव ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे है डीएम
बता दें कि जमुई डीएम राकेश कुमार लगातार ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और लोगों से मिलकर उनकी परेशानियां दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में डीएम राकेश कुमार जमुई जिला का सबसे दूरस्थ इलाका माने जाने वाले चंद्रदीप के नक्सल प्रभावित गांवों में पहुंचे थे.
जहां पहाड़ी रास्तों से होकर डीएम इस गांव में गए और लोगों के बीच खटिया पर ही बैठ गए. वहीं उनके द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण को लेकर संबंधित अधिकारियों को आदेश भी दिया गया. ऐसा अब तक कई गांव के समस्याओं के सुनने के दौरान देखा गया है कि वह कुर्सी छोड़कर खटिया पर ही बैठ ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हैं.