लापरवाही : क’रंट लगने से महिला की मौ’त के बाद घर में मा’तम

लापरवाही : क’रंट लगने से महिला की मौ’त के बाद घर में मा’तम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत नवादा गांव में एक महिला की मौत करंट लगने से हो गई. मृत महिला जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी रामदयाल सिंह की 52 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता कि वह महिला अपने दूसरे घर पर किसी कार्यवश गई थी. जहां करंट लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई. काफी देर बाद जब परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की तो उन्हें मृत पाया गया. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.

सूचना के बाद भेल्दी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां देर संध्या शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. वहीं सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिवार वालों ने बताया कि वह दूसरे घर पर कुछ कार्य के लिए गई थी, जहां धारा प्रवाहित कटे हुए तार के संपर्क में आ गई. जिसके कारण उनकी मौत हुई है.

Loading

54
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़