बे’खौफ अपराधियों ने गैरेज संचालक की गोली मारकर की ह’त्या ; मचा कोहराम

बे’खौफ अपराधियों ने गैरेज संचालक की गोली मारकर की ह’त्या ; मचा कोहराम

 

CHHAPRA DESK – बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. जब जहां चाहे हत्या, लूट, डकैती जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सारण जिले से सामने आया है. जहां, बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े गैरेज संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना जिले के डेरनी थाना अंतर्गत सूतिहार बाजार की है. मृत गैरेज संचालक जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के शोभापुर रामचचक गांव निवासी बनारस राय का 46 वर्षीय पुत्र दिलीप राय बताया गया है,

 

जो की डेरनी थाना अंतर्गत सूतिहार बाजार पर गैरेज चलता था. उसकी हत्या के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची डेरनी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

अपराधियों ने मारी है दो गोली

बताते चले कि दिलीप राय गैरेज के पीछे ही कमरा बनाकर उसमें सोता था. घटना उस समय हुई जब वह उठकर गैरेज के बाहर रोड पर टहल रहा था. तभी मौके पर पहुंचे अपराधियों के द्वारा उसके सिर में और कमर में दो गोली मारी गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. वहीं सूचना के बाद परिवार वाले वहां पहुंचे और रोना-पीटना लग गया. जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की सूचना डेरनी थाना पुलिस को दी गई.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस मामले में पूछे जाने पर परिवार वालों ने बताया कि वैसे उनकी किसी से पारिवारिक किया और कोई दुश्मनी नहीं है. गोली क्यों मारी गई है? इसकी जांच की जा रही है. वही इस मामले में डेरनी थाना अध्यक्ष ने बताया कि थाना अंतर्गत सुतिहार में एक मैकेनिक की हत्या की गई है. पुलिस हत्या के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Loading

253
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़