CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में मैट्रिक के परीक्षार्थी समेत दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना जिले के गड़खा थाना क्षेत्र स्थित छपरा-मुज्जफरपुर NH-722 पर फुरसतपुर गांव के समीप की है. जहां, जिला स्कूल, छपरा का छात्र मोहम्मद परवेज़ मैट्रिक की परीक्षा देने गड़खा स्थित परीक्षा केंद्र पर अपने रिश्तेदार के साथ जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे बाइक से उसकी टक्कर हो गई. जिसमें उसका रिश्तेदार घायल हो गया.
वहीं परवेज़ की मौत हो गई. घटना के बाद गड़खा पुलिस ने दोनों को गड़खा सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सको ने परवेज़ को मृत घोषित कर दिया और घायल अल्ताफ को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मृत छात्र छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित नई बाजार निवासी मोहम्मद वकील का पुत्र बताया गया है. वहीं घायल अल्ताफ का ईलाज चल रहा है. वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. वही परवेज के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया. घटना के बाद परिवार वालों में मातम छाया हुआ है.
वहीं, दूसरी घटना में छपरा-सिवान रेल खंड स्थित दाउदपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हुई है. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है. समाचार प्रेषण तक पुलिस मृतक के शव की शिनाख्त में लगी हुई है.