धार्मिक स्थल पर भ’ड़काऊ और अ’श्लील गीत बजाने पर डीजे, जेनरेटर सहित ट्रैक्टर व ट्राली जब्त

धार्मिक स्थल पर भ’ड़काऊ और अ’श्लील गीत बजाने पर डीजे, जेनरेटर सहित ट्रैक्टर व ट्राली जब्त

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन के दौरान माधोपुर शेख टोली स्थित धार्मिक स्थल के समीप भड़काऊ और अश्लील गीत बजाने को लेकर पुलिस ने चार डीजे सेट, 08 बक्शा सेट, एक जेनरेटर, इको सेट और ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है. पुलिस की कार्रवाई से डीजे संचालको, जेनरेटर सेट मालिको में हड़कम्प मचा है. इस मामले में मझौलिया थाना अध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने बताया कि सरस्वती पूजा कमिटी समेत अन्य अज्ञात लोगों पर इस वावत एफआईआर किया गया है. उन्होने बताया की यहां केलिए पूजा कमिटी ने लाइसेंस भी निर्गत नही कराया है.

जबकि शांति कमिटी की बैठक में यह तय किया गया था कि सरस्वती पूजा के लिये कम से कम दस कमिटी के सदस्यों का आधार कार्ड जमा कर लाइसेंस लेना है. डीजे पर पूर्णतः प्रबंध के वावजूद डीजे का इस्तेमाल किया गया तथा धार्मिक स्थल के पास भड़काऊ अश्लील गीत प्रस्तुत किया. पुलिस के मना करने के बाद भी हरक्क्त जारी रहा. एसएचओ श्री मिश्र ने बताया कि चिन्हित कर इसमे संलग्न युवको को गिरफ्तार किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने पूजा के पूर्व शांति कमिटी की बैठक आयोजित कर सख्त हिदायत जारी किया था।जिसका उक्त कमिटी ने उलंघन किया.

Loading

69
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़