CHHAPRA DESK – सारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. जिसका मूल कारण यातायात नियमों का उल्लंघन और तेज गति से ड्राइविंग है. ताजा मामला सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से आया है, जहां अनियंत्रित बाइक के धक्के से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. जिनकी मौत उपचार के दौरान मशरक स्वास्थ्य केंद्र में हुई है. जिसके बाद मृत व्यक्ति की पहचान जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गढ़ना गांव निवासी स्वर्गीय मैनेजर राय के 59 वर्षीय पुत्र राम भरोसी राय के रूप में की गई.
इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामभरोसी राय बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उनकी बाइक टकरा गई और इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें मशरक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हुई है. वहीं सूचना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया, वहीं मशरक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल अस्पताल भेजा.