CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नेवाजी टोला स्थित पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत उपचार के दौरान हो गई. मृत महिला की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बसाढ़ी गांव निवासी बजरंगी सिंह की छत्तीस वर्षीय पत्नी निक्की देवी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि निक्की देवी बीती देर संध्या बाजार से सामान खरीद कर पैदल ही घर जा रही थी.
तभी नेवाजी टोला पेट्रोल पंप से आगे बसाढ़ी रोड में मुड़ने के साथ ही किसी अनियंत्रित वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया. लेकिन पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. उनके मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में मातम पसर गया.
सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां गुरुवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम के दौरान पूर्व मुखिया विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बीती संध्या बाजार से सामान खरीद कर घर जाने के दौरान बसाढी मोड़ के समीप अनियंत्रित वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया. जिसके कारण वह घायल हो गई थी और छपरा सदर अस्पताल से रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हुई है.