CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान रेलखंड के दाउदपुर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित भोला ढाला पर ट्रेन से कटकर एक छात्रा की मौत हो गई. वह छात्रा जिले के दाउदपुर थाना नंदलाल सिंह कॉलेज के बीए की छात्रा थी. उसकी पहचान जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरेजा गांव निवासी सच्चिदानंद मिश्रा की 20 वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी के रूप में की गई है. इस सूचना के बाद घर वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची दाउदपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिवार वालों को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया,
जहां शव पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंपा गया है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह नंदलाल सिंह कॉलेज से पढ़ने के बाद घर जा रही थी. भोला ढाला के अंडरपास में अंधेरा होने के कारण वह रेलवे ट्रैक से ही पार कर रही थी. उसी बीच ट्रेन की चपेट में आ गई और कटने के कारण उसकी मौत हुई है. इस घटना के संबंध में छात्रा के परिवार वालों ने बताया कि भोला ढाला के अंडरपास में अंधेरा होने के कारण वह ढाला रेलवे ट्रैक से पार कर रही थी. उसी बीच ट्रेन की चपेट में आने के कारण कटकर उसकी मौत हुई है.