HAJIPUR DESK – वैशाली पुलिस मुख्यालय द्वारा घोषित 25000 रूपये के इनामी कुख्यात अपराधी मुकेश सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. गिरफ्तार मुकेश समस्तीपुर जिला के हलई थाना क्षेत्र अंतर्गत लरूआ गांव का रहनेवाला है. वह वैशाली में हुए लूट के कई कांडों में वांछित था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उक्त गिरफ़्तार अपराधी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक वैशाली के निर्देशन में एसडीपीओ महुआ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.
टीम में शामिल तिसिऔता थाना पुलिस एवं जिला आसूचना इकाई द्वारा मानवीय आसूचना एवं तकनीकि अनुसंधान के आधार पर मुकेश सहनी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी मुकेश सहनी वैशाली जिले में 02 कांडो में वांछित है. तिसिऔता थाना कांड सं. -47/23 और तिसिऔता थाना कांड सं.-48/23 है जबकि जिला- समस्तीपुर में भी गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास रहा है. जो की ताजपुर हलई ओ०पी० थाना कांड सं.-334/15 विस्फोटक अधिनियम एवम ताजपुर हलई ओ०पी० थाना कांड सं0-184/16. धारा-379 पिकअप चोरी मामला दर्ज है.
क्या कहते हैं वैशाली पुलिस अधीक्षक
इस संबंध में वैशाली पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि तीसीऔता थाना क्षेत्र से दो कांड मामले में फरार चल रहे 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. जिसे पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया। जो की लंबे समय से फरार चल रहा है.