CHHAPRA DESK – छपरा कचहरी स्टेशन स्थित फुटब्रिज के समीप चाकू घोंपकर मोबाइल लूट मामले का रेल पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. उस लूट मामले में रेल एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर डीएसपी मोहम्मद शाहकार खा के नेतृत्व में जीआरपी, सीआईबी व आरपीएफ द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार लूट में शामिल दो अपराधियों को कचहरी ढाले के पास से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार नगर थाना क्षेत्र के उत्तरी दहियावां, टोला निवाशी स्व जितेंद्र बैठा का पुत्र अनीष कुमार व शिल्पी पोखरा के सुरेश कुमार का पुत्र आनंद कुमार बताये जाते है. जिनके पास से पुलिस ने एक लाख रुपये मूल्य के चोरी का मोबाइल,लैपटॉप व चाकू को भी बरामद किया है. इस संदर्भ में डीएसपी ने बताया कि छपरा कचहरी व छपरा जंक्शन के मध्य छपरा कचहरी पश्चिमी यार्ड में गेट संख्या 46 के पास से लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है.
वहीं उन्होंने बताया कि यह लोग छपरा कचहरी रेलखंड पर आने जाने वाली गाड़ियों व रेलवे ट्रैक से आने जाने वाले यात्रियों से झपट्टा मारकर मोबाईल,व अन्य के सामान और रुपए की चोरी व छिनतई कर भाग जाते है.वही पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया कि छपरा जंक्शन के मध्य रेलवे गेट सं0 46 के पास रेलवे ट्रैक के किनारे छपरा रेलवे स्टेशन से छपरा कचहरी में सिवान के रहने वाले पप्पू कुमार से भी लूट की घटना को दोनों ने ही अंजाम दिया है.
टीम में जीआरपी प्रभारी शाहिद अनवर हुसैन,आरपीए प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, कचहरी प्रभारी विकास कुमार सिंह, सीआईबी के उप निरीक्षक संजय कुमार राय, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, सउनि विजय रंजन मिश्रा, उप निरीक्षक विकास कुमार सिंह, कान्स रतन कुमार कामत, कान्स मुकेश कुमार सिंह, कान्स 693 दीपक कुमार शामिल थे.