CHHAPRA DESK – सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी से लाखों रुपए के आभूषण एवं नकद लूट की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित आभूषण व्यवसायी जिले के मकेर थाना क्षेत्र के कस्बा मकेर गांव निवासी स्वर्गीय राम अयोध्या साह का पुत्र प्रभु नाथ गुप्ता बताया गया है. इस घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि वह मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रा मार्केट में आभूषण दुकान चलाते हैं.
आज रात्रि वह अपनी दुकान बंद कर दुकान का आभूषण बैग में लेकर अपने पुत्र ओम प्रकाश के साथ बाइक से घर जा रहे थे. वह जैसे ही मकेर थाना क्षेत्र के मुसहर टोला के समीप पहुंचे तभी अपाची बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और हथियार का भय दिखाकर उनके साथ मारपीटकर लाखों रुपये का आभूषण लूट कर भागने में सफल रहे.
अपराधियों द्वारा उनके पास से लूटे गए बैग में दुकान का 120 ग्राम स्वर्ण आभूषण, 150 ग्राम चांदी के आभूषण, नकद ₹15600 एवं मोबाइल था. जिसे अपराधी हथियार के बल पर लूट कर फरार हो गये. इस मामले में पीड़ित व्यवसायी के द्वारा मकेर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.