खिजरसराय फाइनेंस कंपनी लू’टकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन

खिजरसराय फाइनेंस कंपनी लू’टकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन

 

GAYA DESK –  गया जिला अंतर्गत खिजरसराय में 9 फरवरी को उत्कर्ष बैक में हुई लूट के मामले का गया पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. बैक कर्मियों को बंधक बनाकर 8.68 लाख रुपए लूटने वाले चार अपराधियों में से एक को गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकडा गया बदमाश सुरेश चौधरी नवादा जिले के मेसकोर थाना श्रेत्र के अदगावा का रहने वाला है. गया पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा, 26 हजार रुपए, एक मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया है.

 

इस बात की जानकारी देते हुए एस एस पी आशीष भारती ने बताया कि बैक लूट की घटना को गंभीरता से लेकर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अंचल निरीक्षक और खिजरसराय थाना अध्यक्ष सहित और अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं तकनीकी शाखा के साथ टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई. अनुसंधान के क्रम में केनी पहाड के तपसी बाबा शिव मंदिर के पास हथियार के साथ एक व्यक्ति के रहने की सुचना मिली थी. गया पुलिस वहा पहुंची तो एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे पुलिस बल द्वारा पकडा गया.

तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेडे देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, मोबाइल, लूटकांड प्रयुक्त बाईक बरामद किया गया. एस एस पी ने कहा कि इस बैक लूटकांड के मास्टरमाइंड को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पकडे गये अपराधी ने तीन अन्य अपराधी के साथ बैक लूटने मे अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उस लूट कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बैक लूटकांड में खुलासा करने और अपराधी को गिरफ्तार करने में शामिल पुलिस टीम पुरस्कृत किए जाएंगे.

Loading

57
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़