एटीएम लू’टने का प्रयास करने वाले आधा दर्जन अपराधियों को गया पुलिस ने किया गिरफ्तार

एटीएम लू’टने का प्रयास करने वाले आधा दर्जन अपराधियों को गया पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

GAYA DESK – गया पुलिस ने एटीएम लूटने की कोशिश करने वाले आधे दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से हथियार, जिंदा कारतूस और कई मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी प्रेरणा कुमारी ने बताया कि विगत 25 जनवरी को जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के डांगरा बाजार में अवस्थित एटीएम को काटकर लूटने का प्रयास अपराधियों के द्वारा किया गया था. इस पर स्थानीय मोहनपुर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

वहीं थाना क्षेत्र के कोबारी जंगल से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था और उन्हीं के निशानदेही पर तीन अन्य अपराधियों भी गिरफ्तार किए गए. उनके पास एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल तथा कई राउंड जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन बरामद किए गए. उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इन अपराधी की गिरफ्तारी गया पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

साभार: धीरज गुप्ता

Loading

59
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़