CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत सियरभुक्का गांव के समीप अनियंत्रित अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए जहां से तीनों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. जहां से एक युवक को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है.
मृत दोनों युवकों में मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी धर्मनाथ मांझी का 21 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार एवं शिवजी मांझी का 22 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार शामिल हैं. वहीं घायल युवक धर्मेंद्र मांझी का 20 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार बताया गया है. इस घटना के विषय में मृत युवक सूरज कुमार के परिजनों ने बताया कि सूरज की चचेरी बहन का शादी था कल यानि 27 फरवरी को तिलक जाना था और 29 फरवरी को शादी थी.
सूरज अपने दोनों दोस्तों के साथ कार्ड बांटने गया था. कार्ड बांटकर वापस आने के दौरान अनियंत्रित वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. घायल तीनों को ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस गश्ती दल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.
जहां सूरज कुमार की मौत अस्पताल पहुंचने के दौरान रास्ते में हो गई. जबकि सदर अस्पताल से रेफर किए जाने के दौरान मंटू कुमार की पटना ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हुई है. इस घटना के बाद घर में शादी की खुशी मातम में बदल गई. घर में रोना पीटना लग गया. वहीं सदर स्थल में मौजूद थाना पुलिस ने सूरज कुमार के शो को कब्जे में लेकर छपरा सदस्य में पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. जबकि मंटू का पोस्टमार्टम पटना में कराया जा रहा है.