CHHAPRA DESK – छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त और महापौर के निर्देश पर सफाई कर्मियों का कराया गया परेडछपरा नगर निगम आयुक्त सुमित कुमार और महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता के निर्देश पर नगर निगम के सफाई कर्मी एवं सफाई एजेंसी के कर्मियों का भौतिक परीक्षण राजेन्द्र स्टेडियम में करवाया गया. नगर निगम के महापौर श्री गुप्ता ने इस मामले में बताया कि सफाई एजेंसी एवं कर्मियों की समीक्षा की जा रही है. अगर समीक्षा में कोई त्रुटि या दोषी पाए जाते हैं तो कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी. जिसको लेकर जहां एक तरफ सफाई कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं सफाई एजेंसी की भी बेचैनी बढ़ी हुई है.
बता दें कि छपरा नगर निगम में एवं सफाई एजेंसी कुल मिलाकर 1100 सफाई कर्मी नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत है. जबकि परेड में 600 से ऊपर दोनो सफाई एजेंसी के पास सफाई कर्मी उपलब्ध पाए गए. प्रत्येक वार्ड प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक सभी सफाई कर्मी आई डी कार्ड के साथ परेड में उपस्थित पाए गए. मेयर ने सभी वार्डो के उपस्थित सफाई कर्मी, ड्राइवर एवं पर्यवेक्षक को रूट वाइज सफाई के कार्यो की समीक्षा किया और वार्ड वाइज सभी सफाई कर्मी को सफाई के बारे में आवश्यक निर्देश दिए. मेयर ने कहा कि सफाई हमारी प्रथम प्राथमिकता है इसको हल हाल में पूरा करना है. सभी कर्मी को निर्देश दिए कि प्रतिदिन सफाई सभी रूटों पर करेंगे ताकि अपना शहर साफ सुंदर और स्वछ दिखे. नगर प्रबंधक वेद प्रकाश वर्णवाल, सफाई एजेंसी के सभी प्रबंधक उपस्थित रहे.