GAYA DESK – नक्सली के नाम पर लेवी वसूलने वाले नक्सली को 15 घंटे के अंदर गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 25 फरवरी 2024 को गुरुवा थाना क्षेत्र के नगमा पंचायत के जयनगर स्कूल के दीवार पर और योकीवा गांव के पानी टंकी पर नक्सली पोस्टर का धमकी भरा पत्र चस्पाया गया था. जिसके बाद गुरुवा थाने के पुलिस एक्टिव हुई और इस मामले में शामिल नक्सली सुनील यादव को किया गया है. गिरफ्तार सुनील यादव औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र का निवासी है.
वही वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि अन्य सहयोगियों के नाम भी सुनील के द्वारा बताए गए हैं. जिस पर पुलिस काम कर रही है. एसएसपी श्री भारती ने बताया कि पर्चा चस्पाने का मकसद लेवी वसूलना था. जिससे आसपास के लोगों के बीच डर भय का माहौल कायम हो सके. गया पुलिस ने उसे नाकाम करते हुए 15 घंटे के अंदर सलैया थाना क्षेत्र के रहने वाले सुनील यादव को गिरफ्तार किया है. सुनील यादव के ऊपर सलैया थाने में 59/19 शराब कांड का मामला दर्ज है. सुनील की गिरफ्तारी के बाद गया पुलिस इसे एक बड़ी कामयाबी मान रही है.
साभार: धीरज गुप्ता