CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में जहां दो व्यक्ति की मौत हुई है. वही दो लोग गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किए गए हैं. छपरा-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर भेल्दी थाना अंतर्गत टोल प्लाजा के समीप अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है.
मृत युवक की पहचान जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो गांव निवासी पुनीत महतो के 26 वर्षीय पुत्र शिव कुमार के रूप में की गई है. जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल युवक चंद्रिका महतो का पुत्र सुनील महतो बताया गया है जो कि पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिवकुमार टोल प्लाजा के समीप ही चाय की दुकान लगता है.
आज देर शाम वह अपने रिश्तेदार सुनील महतो के साथ घर लौट रहा था. सभी टोल प्लाजा से कुछ आगे बढ़ने पर अनियंत्रित वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया. जिससे बाइक दुर्घटना का सो गई और शिव कुमार की जहां मौत मौके पर हुई है, वही सुनील महतो को रेफर किया गया है. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. जबकि दूसरी घटना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है.
घटना जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत सतुआ गांव की है. मृत व्यक्ति जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के सतुआ बाजार निवासी स्वर्गीय भगवान चौधरी का 50 वर्षीय पुत्र हरेंद्र चौधरी बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बाजार से घर लौट रहे थे. उसी बीच किसी अनियंत्रित वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द किया गया है.
वही गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत नंदलाल टोला निवासी राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गड़खा थाना पुलिस के द्वारा छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं सूचना मिलते ही परिवार वाले भी मौके पर पहुंचे और गंभीर स्थिति में राहुल को पीएमसीएच रेफर किया गया है.