CHHAPRA DESK – सारण जिले में अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं. जब जहां चाहे हत्या और लूट जैसे संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत श्रीनंदन पथ स्थित ओम शक्ति डायग्नोस्टिक सेंटर का है, जहां हथियारबंद अपराधियों ने पहुंचकर काउंटर से करीब ₹4 लाख लूट लिया. वहीं कर्मचारियों का 8 मोबाइल, एक टैब व एक टीवी भी तोड़ डाला है. घटना बीती रात्रि की बतलाई गई है. इस सूचना के मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज निकाल कर अपराधियों की पहचान में लगे हुए हैं.
इस घटना के संबंध में लैब संचालक दीपक कुमार ने बताया कि बीती रात्रि दो बाइक पर आधा दर्जन अपराधी वहां पहुंचे थे. जिसमें एक अपराधी सड़क पर खड़ा था. जबकि 5 अपराधी पिस्तौल लेकर उनके लैब में घुसे और काउंटर तोड़कर काउंटर में रखे करीब चार लाख रुपए लूट लिए. वही विरोध करने पर कर्मचारियों का 8 मोबाइल, एक टैब व एक टीवी भी तोड़ दिया. इस मामले में इलेक्शन चालक के द्वारा नगर थाना को प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.
क्या कहते हैं एसपी
इस मामले में सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बतलाया कि बीती रात्रि शहर के श्रीनंदन पथ स्थित एक लैब में अपराधियों के द्वारा घुसकर हथियार के बल पर चार लाख रुपए लूट की गई है. उक्त मामले में कांड संख्या 395/397 दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अपराधियों के धर-पकड़ को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है.