श’राब नहीं मिला… मिला श’व : महाराष्ट्र के एक व्यक्ति की ला’श सोनपुर से बरामद ; जांच में जुटी पुलिस

श’राब नहीं मिला… मिला श’व : महाराष्ट्र के एक व्यक्ति की ला’श सोनपुर से बरामद ; जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK – महाराष्ट्र के एक व्यक्ति का शव सोनपुर थाना अंतर्गत पुल के नीचे पानी से बरामद किया गया है. जिसके बाद मृत व्यक्ति की पहचान महाराष्ट्र के नांदेड जिला अंतर्गत विमानतल नगर निवासी नागोराव वरवंटकर के 40 वर्षीय पुत्र पद्माकर नागोराव वरवंटकर के रूप में की गई. सूचना के बाद सोनपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंपा गया है. इस घटना के संबंध में उसके परिवार वालों ने बताया कि वह ट्रक पर खलासी का काम करता था. वह 25 फरवरी को ट्रक से छपरा पहुंचा था. जहां एक कंपनी में ट्रक का माल डिलीवरी देना था.

शराब नहीं मिला… मिला शव

महाराष्ट्र से ट्रक लेकर पहुंचे चालक राजू कदम ने बताया कि वह लोग माल का डिलीवरी देने छपरा आये थे. उस दौरान बिहार में शराबबंदी के कारण उसे शराब नहीं मिला जिसके कारण वह बेचैन हो गया और उसके बाद वह कहां गया, इसकी जानकारी उन्हें नहीं लगी. जिसके बाद उनके द्वारा उसके परिवार वालों एवं सोनपुर थाने में इस घटना की सूचना दी गई. आज सोनपुर थाना द्वारा उन्हें बताया गया कि उनके सहयोगी का शव बरामद किया गया है. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़