ARAAH DESK – बिहार के आरा जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बालू के अवैध खनन को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई है. गोलीबारी की इस घटना में दो युवकों को गोली लग गयी है. जख्मी युवकों को गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घकना कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर कामलुचक की घटना है. जख्मी युवक का आपराधिक इतिहास रहा है. मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालूचक दियारा इलाके में बुधवार को शौच करने गए युवक को गोली लग गई. जख्मी युवक के बाएं साइड कमर को गोली छूते हुए निकल गई. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के आनंद नगर स्थित निजी अस्पताल में लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है.
इस घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. हालांकि दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में इस युवक को गोली लगने की बात बताई जा रही है और पहले से उक्त युवक का आपराधिक इतिहास रहा है और पुलिस की फाइलों में पहले से दागी है. घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी नगेंद्र राय का 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार है.
क्या कहते हैं एसपी
वहीं घटना के संदर्भ में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की एक निजी अस्पताल में गोली से घायल युवक का इलाज चल रहा है सूचना के सत्यापन के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और तब पता चला कि कामलुचक में बालू के अवैध खनन को लेकर 2 आपराधिक गुट के लड़कों के बीच गोलीबारी हुई है. हालांकि घायल युवक का कहना है कि वह सुबह शौच के लिए गया था तभी उसकी गोली लग गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
लेकिन पुलिस के सत्यापन में यह बात आई है कि विक्की का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ पूर्व में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ था जिसमें जिसमें यह जेल जा चुका है तथा हाल में ही कोईलवर थाना अंतर्गत एक ट्रक के सहायक चालक के साथ मारपीट और लूटपाट के दौरान गोली मारने के मामले में यह संयुक्त रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.