पिछले वर्ष हुई थी शादी ; फोरलेन पर अ’नियंत्रित ट्रक ने बालू लदे ट्रैक्टर चालक को रौं’दा ; मौके पर मौ’त

पिछले वर्ष हुई थी शादी ; फोरलेन पर अ’नियंत्रित ट्रक ने बालू लदे ट्रैक्टर चालक को रौं’दा ; मौके पर मौ’त

CHHAPRA / ARRAH DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर चालक को कुचल मौत के घाट उतार दिया. मृत ट्रैक्टर चालक इरा जिले के चांदी थाना क्षेत्र के रूप चकिया गांव निवासी सत्य राम यादव का पुत्र वीरेंद्र राय बताया जाता है. इस संदर्भ में परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की भांति वह शुक्रवार को भी बालू से लदे ट्रैक्टर को लेकर चनचौरा मंडी में आ रहा था. तभी, पीछे से तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. जिसके बाद उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

वहीं सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम में देर होने के कारण परिजनों का गुस्सा भी देखने को मिला. पोस्टमार्टम के लिए बार-बार परिजनों के द्वारा पुलिस पदाधिकारी को फोन लगाया जा रहा था तो उन लोगों के तरफ से भी कई घंटे तक टाल मटोल किया गया. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम करने की भी बात कही तब घंटो बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. बता दें कि फोरलेन के समीप आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही हैं. नियमित तौर पर ट्रकों के जाम के कारण इस तरह की घटना घटित हो रही है.

पिछले वर्ष हुई थी शादी

मृत युवक की शादी पिछले वर्ष ही अप्रैल माह में हुई थी. शादी के एक साल के अंदर ही इस तरह की घटना घटित होने से परिजनों में कोहराम मच गया. वही एक सप्ताह के अंदर ही मृतक के घर में सड़क दुर्घटना में यह दूसरी मौत है. एक सप्ताह पूर्व ही मृतक की बड़ी मां का भी गांव में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.

सड़क पर बालू लदे ट्रक और ट्रैक्टर के खड़ा होने से बढ़ रही दुर्घटना

बता दें कि छपरा शहर स्थित फोरलेन व चनचौरा के समीप बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टर खड़ा होने के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं सुबह के समय यहां जाम की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है. आने जाने वाले वाहनों को भी जगह नहीं मिल पाती है. जिसके कारण वाहन चालक जैसे-तैसे वाहन निकालते हैं और दुर्घटनाएं घटित होती हैं. कभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर किसी को कुचल देता है तो कभी तेज रफ्तार ट्रक भागने के क्रम में किसी दूसरे वाहन चालक को रौंद देता है.

Loading

68
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़