JAMUI DESK – बिहार के जमुई में अधिवक्ता को उसके पुराने क्लाइंट ने दिनदहाड़े गोली मार दी. गोली अधिवक्ता के दाहिने कंधे के आर-पार हो गई है. फिलहाल जख्मी अधिवक्ता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना जिले के टाउन थाना क्षेत्र के अमरथ नया टोला का है. इस मामले में जख्मी अधिवक्ता साकिब जफर उर्फ मुन्नू ने बताया कि वह अपने भाई के साथ अमरथ अड़सार के बीच नया टोला महल्ला में जमीन देखने गये थे. जमीन देखकर वापस घर लौट रहे थे.
तभी उनका पुराना क्लाइंट फैजल आया और बाइक रुकवाकर उन पर गोली चला दी. बताया कि गोली क्यों चलाई है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. हम और हमारे खलेरे भाई अलग-अलग बाइक से वापस लौट रहे थे. तभी सामने से एक व्यक्ति आया और हमारी बाइक रूकवाया. फिर गाली गलौज करते हुऐ गोली चला दी. उन्होंने बताया कि गोली चलाने वाला क्रिमिनल प्रवृति का है. वह पहले एक लड़की को डायवोर्स दिया था, उसमें हम उसको समझाऐ थे. शायद उसी का गुस्सा था. किसी प्रकार की कोई रंजिश दुश्मनी नहीं थी. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.