बिजली बिल जमा करने में की कोताही तो कटेगा कनेक्शन ; विभाग ने वसूले एक दिन में ₹20 लाख ; रविवार को भी उपभोक्ता जमा कर सकते हैं बिजली बिल

बिजली बिल जमा करने में की कोताही तो कटेगा कनेक्शन ; विभाग ने वसूले एक दिन में ₹20 लाख ; रविवार को भी उपभोक्ता जमा कर सकते हैं बिजली बिल

CHHAPRA DESK- बिजली विभाग बकाया वसूली को लेकर एक्शन मोड में आ चुका है. अगर आप भी बिजली बिल बकाया रखे हैं तो हो जाए सावधान! बिजली विभाग आपके भी घर पहुंचने वाला हैं. तब आपको डिस्कनेक्शन से बचने के लिए पूरे बकाया राशि को एकमुश्त जमा करना पड़ेगा. अन्यथा, आपके घर की बिजली गुल हो जाएगी और होली का मजा किरकिरा हो जाएगा. बिजली विभाग के द्वारा आज शहर के 39 घर और दुकानों का विद्युत कनेक्शन काटा गया है.

जिसके बाद उपभोक्ताओं की बेचैनी बढ़ गई और बिजली विभाग को एक दिन में डिस्कनेक्शन से 20 लाख रुपए के राजस्व की वसूली हुई है. इस बात की जानकारी देते हुए शहरी विद्युत एसडीओ धीरज कुमार ने बताया कि मार्च का महीना चल रहा है और विभाग बकाया वसूली को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है. शहर के सभी बिजली बिल बकायेदारों की सूची तैयार कर ली गई है और प्रतिदिन 40 से 50 लोगों का विद्युत कनेक्शन काटा जा रहा है.

आज उसी क्रम में शहर के काशी बाजार क्षेत्र से 12 उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा गया. वहीं पावर हाउस क्षेत्र से 15 तथा तेलपा क्षेत्र के 22 विद्युत उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है. इसके बाद उपभोक्ताओं के द्वारा पूरे बकाया राशि का एक साथ भुगतान किया गया है. इस प्रकार आज एक दिन में बिजली विभाग को 20 लाख रुपए के राजस्व की वसूली हुई है.

रविवार को भी उपभोक्ता जमा कर सकते हैं बिजली बिल

विद्युत एसडीओ धीरज कुमार ने बताया कि क्लोजिंग माह चल रहा है. वहीं इस माह में होली का पर्व भी है. ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग के द्वारा 3 मार्च रविवार को भी विद्युत विभाग का विपत्र जमा काउंटर खोला जाएगा. जिससे कि उपभोक्ता अपनी सुविधा अनुसार रविवार को भी बिजली बिल का भुगतान विद्युत विभाग के जमा काउंटर पर जाकर कर सकें. ऐसी स्थिति में डिस्कनेक्शन से बचने के लिए और निर्बाध बिजली का उपयोग करने के लिए उपभोक्ता बकाया बिल का भुगतान अति शीघ्र करें. उनकी सुविधा को देखते हुए रविवार को भी जमा काउंटर खोला जा रहा है.

Loading

67
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़