CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में तीन व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना के बाद उनके परिवार वालों में कोहराम मच गया. जिले के पानापुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में पानापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ बैठा की 26 वर्षीय पुत्र मन्नु बैठ के रूप में की गई.
सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जबकि दूसरी घटना में जिले के गौरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत गौरा-गोपालपुर एस एच – 90 पर अज्ञात वाहन के ठोकर से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता था तब तक उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले की ईसुआपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी शमशाद अली के 39 वर्षीय पुत्र आसिफ अली के रूप में की गई.
जैसे ही आसिफ के मृत्यु का समाचार घर वालों को मिला परिवार में रोना-पीटना लग गया. जिसके बाद कागजी कार्रवाई कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं तीसरी घटना में रसलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझी-बरौली रोड स्थित बनपुरा गांव के समीप अज्ञात बहन के धक्के से एक युवक की मौत हो गई मृतक की पहचान जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के बनपुरा चनचौरा गांव निवासी मुन्ना राव के 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद फैज़ के रूप में की गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इस घटना की सूचना परिवार वालों को दी. जिसके बाद परिवार वाले रोते-पीटते घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है.