विभिन्न त्योहारों के अवसर पर विधि व्यवस्था से संबंधित प्रक्रिया के अनुपालन को लेकर आयुक्त ने सारण डीएम व एसपी के साथ की बैठक

विभिन्न त्योहारों के अवसर पर विधि व्यवस्था से संबंधित प्रक्रिया के अनुपालन को लेकर आयुक्त ने सारण डीएम व एसपी के साथ की बैठक

 

CHHAPRA DESK – विभिन्न त्योहारों के आयोजन को लेकर जिला में विधि व्यवस्था का संधारण सर्वोच्च प्राथमिकता है. त्योहारों के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु गृह विभाग द्वारा स्पष्ट प्रावधान एवं प्रक्रिया निर्धारित है. इन प्रावधानों को निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप जमीनी स्तर पर लागू करना प्रशासन की उच्च प्राथमिकता है.उक्त बातें सारण प्रमंडलीय आयुक्त एम० सरवनन ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सारण के साथ आज आयोजित विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक में कहीं.

उन्होंने कहा कि गृह विभाग द्वारा डीजे के संचालन, लाउडस्पीकर का उपयोग एवं जूलूस के लिये प्रावधान निर्गत है, इसका जमीनी स्तर पर सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया. किसी भी सार्वजनिक आयोजन को लेकर लाइसेन्स की अनिवार्यता एवं शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया. सभी आयोजकों एवं शांति समिति के सदस्यों को लाइसेंस की शर्तों के बारे में विस्तृत जानकारी देने को कहा गया. इन आयोजनों से संबंधित आवश्यक महत्वपूर्ण बिंदुओं का चेकलिस्ट बनाकर उसके आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया.

संवेदनशील स्थलों की पहचान हेतु वस्तुनिष्ठ पैरामीटर का उपयोग करें तथा उसके अनुरूप आवश्यक पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करें. प्रत्येक पर्व/त्योहार के आयोजन के उपरांत सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की डीब्रीफिंग कर कमियों का पता लगाकर आगे होने वाले आयोजनों में इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने को कहा गया. विधि व्यवस्था को लेकर कारगर निरोधात्मक कार्रवाई पर विशेष बल देने को कहा गया. बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पादधिकारी उपस्थित थे.

Loading

68
E-paper प्रशासन