BHOJPUR DESK – भोजपुर जिले के सिन्हा थाना की पुलिस ने गजियापुर-फरहदा बांध के पास छापेमारी कर डकैती का षड्यंत्र रचते पांच नाबालिक काे हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से एक देसी पिस्टल व दो कारतूस बरामद किया गया है. इसे लेकर पुलिस ने डकैती की योजना एवं आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी की है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में चार गजियापुर एवं एक बिहिया क्षेत्र का निवासी है.
सभी नाबालिग है. जिनकी उम्र करीब 15 से 17 साल के आसपास है. सभी डकैती करने का षडयंत्र रच रहे थे पकड़े गए सदस्य गजियापुर-फरहदा बांध के पास एकत्रित होकर डकैती करने का षड्यंत्र रच रहे थे. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर चौहान के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर पांचाें सदस्यों को धर दबोचा. तलाशी के दौरान एक देसी पिस्टल व दो कारतूस बरामद किया गया. आपको बताते चलें कि गजियापुर बांध पर गुरुवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने तिलक समारोह से लौट रहे कि एक युवक पर फायरिंग कर लूटपाट करने का प्रयास किया था.
जिसमें वह घायल हो गया था। हालांकि, घायल फुहां गांव निवासी पुत्र विकास कुमार सिंह ने कोई प्राथमिकी नहीं कराई थी. सिर्फ बाइक से गिरकर घायल होने की लिखित जानकारी पुलिस को दी थी. हालांकि, पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया था और निगरानी बढ़ा दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने तय रणनीति के तहत घेराबंदी कर कांड की योजना बनाते कम उम्र के सभी पांचों नाबालिगों को धर दबोचा.