CHHAPRA DESK – छपरा में शाम होने तक जहां दो महिला की हत्या हो गई. वही रात होते-होते तीसरी हत्या हो जाती. लेकिन चाकू बाजी में जख्मी दर्जनभर महिला-पुरुष का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत बड़ा तेलपा मोहल्ला का है. जहां भूमि विवाद और आपसी झगड़े को लेकर दोनों पक्षों के बीच हुई चाकू बाजी में दोनों ही पक्ष से दो महिला समेत दर्जनभर लोग जख्मी हुए हैं.
जख्मी में एक पक्ष से नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा मोहल्ला निवासी शिव शंकर राय का 30 वर्षीय पुत्र मुकेश राय, उनकी 25 वर्षीय पत्नी पुतुल देवी, 10 वर्षीय पुत्र पवन कुमार एवं रामएकबाल राय की 26 वर्षीय पत्नी बबीता देवी शामिल है. वहीं दूसरे पक्ष से स्वर्गीय दहाड़ी राय का 69 वर्षीय पुत्र छठी लाल राय, उनका छत्तीस वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार एवं अमर कुमार का 16 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार शामिल है.
इस घटना के संबंध में जख्मी पुतुल देवी ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर पड़ोसी के साथ मारपीट हुई और उन लोगों के द्वारा उनके पति और उनको चाकू घोंप कर जख्मी किया गया है. वही बबीता देवी और पवन के साथ भी मारपीट की गई है. जबकि दूसरे पक्ष से जख्मी मुन्ना कुमार ने बताया कि विपक्षी नशे में गाली-गलौज कर रहे थे. जिसको लेकर मारपीट हुई है और उन लोगों के द्वारा शिवम पर चाकू से हमला किया गया. जिसको लेकर मारपीट हुई है.
वहीं सूचना के बाद 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को छपरा सदर स्थल पहुंचाया, जहां फिलहाल सभी का उपचार चल रहा है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस छानबीन में जुटी है.