अंतरराज्यीय साइबर गिरोह के पांच अ’पराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंतरराज्यीय साइबर गिरोह के पांच अ’पराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

GAYA DESK –  गया जिला पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से साइबर क्राइम से जुड़े सामानों को बरामद किया है. बता दें कि गया जिला के टेकारी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहानीपुर गांव के रहनेवाले हिमाशु कुमार के बैक खाते से 2.45 लाख रुपए की अवैध निकासी की गई थी. जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने साइबर गिरोह से जुड़े पांच अपराधियों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफतार किया है. पुलिस आफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी आशीष भारती ने कहा कि साइबर अपराधियों की पहचान गया जिला के गुरारु थाना क्षेत्र के बहलबलपुर गांव के रहनेवाले संदीप कुमार, सिद्धार्थ कुमार, पटना जिले के सिटी क्षेत्र के खाजेकला थाना क्षेत्र के मितनजार गाव के अमन कुमार, और नालंदा जिले के सिलाव थाना श्रेत्र के हैदरगंज गांव के मो महताब अख्तर और जहानाबाद जिले के कडौना थाना श्रेत्र के कनौदी गाव के रहनेवाले राहुल कुमार के रूप से की गई है.

अपराधियों के पास से ग्यारह मोबाइल,एक लेपटाप,दो एटीम कार्ड,तीन पासबुक और 910 रुपया जब्त किया गया है आगे जानकारी दी गई की गिरफ़्तार साईबर अपराधियों के विरूद्ध हिमाचल प्रदेश के लहौज स्पीती इलाके के काजा थाना क्षेत्र में 18 नवम्बर 23 को प्राथमिक दर्ज हुआ है बिहार के बाहर राज्यों से युवको को बुलाकर फर्जी बैक खाता खुलवाते थे और साइबर अपराध में उन बैक खातो का इस्तेमाल करते हैं दो लाख अवैध निकासी मामले में पाच अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद इसमें जुडे अन्य अपराधियों के गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

साभार : धीरज गुप्ता

Loading

57
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़