ट्रक पर चढे खलासी की 11 हजार वोल्ट के तार में सटने से हुई मौ’त ; परिवार वालों ने ट्रक चालक पर लगाया लापरवाही का आरोप

ट्रक पर चढे खलासी की 11 हजार वोल्ट के तार में सटने से हुई मौ’त ; परिवार वालों ने ट्रक चालक पर लगाया लापरवाही का आरोप

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-छपरा पुल के समीप गैरेज के बाहर खड़ी ट्रक पर चढकर काम कर रहे एक किशोर की बिजली के 11 हजार वोल्ट के तार में सटने से मौत हो गई. मृत किशोर जिले के खैरा थाना क्षेत्र के चकसरफ गांव निवासी कामेश्वर राय का 16 वर्षीय पुत्र चौहान कुमार बताया जाता है. इस संदर्भ में परिजनों ने सदर अस्पताल में बताया कि मृत किशोर ट्रक पर खलासी का काम करता था और वह मंगलवार की अहले सुबह ट्रक पंचर होने के कारण ट्रक को खड़ा कर गाड़ी बनवा रहा था कि तभी मैकेनिक के द्वारा लकड़ी का गुटका मांगा गया.

जिसके बाद वह ट्रक की छत पर चढ़कर लकड़ी का गुटका उतार रहा था कि उसी क्रम में वह ग्यारह हजार तार की चपेट में आ कर गिरकर अचेत हो गया. जिसके बाद कुछ देर के लिए वहां पर अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा स्थिति को नाजुक बताया गया. वहीं अस्पताल में घंटो इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

उसके मृत होने की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना के बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस मामले में अमित किशोर के पिता कामेश्वर राय के द्वारा थाना पुलिस को दिए गए फर्द बयान में बताया गया है कि उनका चचेरा भतीजा संतोष राय जो कि ट्रक चलाता है.

उनके पुत्र चौहान को साथ लेकर ट्रक पर कार्य करने चला गया था और उन्हें सूचना नहीं दी थी. अपने फर्द बयान में उनके द्वारा आरोप लगाया गया कि उनके चचेरे भतीजे के द्वारा लापरवाही बरतते हुए उसके उनके पुत्र को ट्रक पर चढ़ाया गया है. जिसके कारण करंट लगने से उसकी मौत हुई है.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़